वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच दिल्ली में कोरोनो वायरस से संक्रमित करीब दो तिहाई मरीज निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले लोग हैं। आने वाले दिनों में मरकज के कारण दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में उछाल आ सकता है।
दिल्ली में 523 कोरोना पॉजिटिव केस
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच दिल्ली में कोरोनो वायरस से संक्रमित करीब दो तिहाई मरीज निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले लोग हैं। आने वाले दिनों में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए जमातियों के कारण दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में उछाल आ सकता है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या अब 523 पहुंच चुकी है।
दिल्ली में मरकज के 330 लोग कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या अब तक कुल 523 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 523 कोरोना पॉजिटिव केस में 330 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े हुए लोगों का हैं, जबकि 25 लोग आईसीयू में हैं तथा 8 वेंटिलेटर पर हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में एम्स, सर गंगा राम हॉस्पिटल, सरदार पटेल हॉस्पिटल, कैंसर इंस्टीच्युट तथा कुछ मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के चपेट में आ गए हैं।
मरकज में शामिल 2300 लोगों का बाकी है टेस्ट रिपोर्ट आना
अभी निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल 500 लोग अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जबकि 1800 लोग क्वारंटाइन में है, इन सभी 2300 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, लेकिन अभी इनका रिपोर्ट नहीं आया है। अभी तक दिल्ली से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में 868 तथा तमिलनाडु में 571 है। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 4600 पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 129 हो चुकी है।