दिल्ली के उतरी-पूर्वी दिल्ली जिला में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली के जाफराबाद थाना के पुलिस ने पिंजरा तोड़ ग्रुप की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवतियों पर भीड़ को भड़काने के आरोप हैं।
गिरफ्तार युवतियों की पहचान दवांगना तथा नताशा के रूप में हुई
दिल्ली के उतरी-पूर्वी दिल्ली जिला में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली के जाफराबाद थाना के पुलिस ने पिंजरा तोड़ ग्रुप की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवतियों पर भीड़ को भड़काने के आरोप हैं। इन दोनों युवतियों की पहचान दवांगना तथा नताशा के रूप में हुई है। दवांगना तथा नताशा छात्र संगठन से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं।
सीएए तथा एनपीआर के विरोध में हंगामा हुआ था
ध्यान रहे कि सीएए यानि नागरिकता संशोधन कानून, 2019 तथा एनपीआर यानि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे 22 फरवरी, 2020 को 1500-2000 महिलाएं जुट गई थीं, बाद में खूब हंगामा भी हुआ था। आरोप है कि यहां पर जमा होने वाली महिलाएं पिंजरा तोड़ ग्रुप की सदस्य भी थीं, इन लोगों ने जमकर हंगामा कर दिल्ली पुलिस से नोंकझोंक भी की थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इन दोनों युवतियों की गिरफ्तारी की पुष्टि तो की है, लेकिन बाकी जानकारी देने से इंकार किया।