वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच दिल्ली सरकार अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली को रेड जोन से बाहर निकालने के लिए रोजाना 5-6 हजार सैंपलों की जांच कराएगी। इसके लिए लाल पैथ ने दिल्ली सरकार से रोहिणी में खाली पड़ी जमीन पर पोर्टा केबिन बनाने की मंजूरी मांगी है।
दिल्ली सरकार अब 5-6 हजार सैंपलों की जांच कराएगी !
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच दिल्ली सरकार अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली को रेड जोन से बाहर निकालने के लिए रोजाना 5-6 हजार सैंपलों की जांच कराएगी। इसके लिए लाल पैथ ने दिल्ली सरकार से रोहिणी में डीडीए खाली पड़ी जमीन पर पोर्टा यानि अस्थायी केबिन बनाने की मंजूरी मांगी है, ताकि सैंपलों की जांच की जा सके।
दिल्ली में अभी दो से ढाई हजार सैंपल की जांच हो रही है
सैंपलों की जांच आरटी-पीसीआर टेस्ट यानि रिवर्स ट्रांसक्रिप्सन पोलीमरेज चेन रिएक्शन टेस्ट के जरिए हो सकेगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी प्रतिदिन 2000-2500 सैंपल की जांच हो रही है, दिल्ली में इस समय 8 सरकारी तथा 11 प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस की जांच चल रही है, अब तक करीब 50 हजार सैंपलों की जांच हो चुकी है।
हर सैंपल की जांच में 2-3 घंटे लगते हैं
ध्यान रहे कि दिल्ली में इस समय एम्स के अलावा आईएलबीएस हॉस्पिटल, आरएमएल हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल, सेना हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल स्थित सरकारी लैब में कोरोना वायरस की जांच चल रही है, यहां रोजाना 2000-2500 सैंपल पहुंच रहे हैं। इन सभी लैब में 18-18 घंटे समय टेस्ट का काम चल रहा है, हर सैंपल की जांच में 2-3 घंटे लगते हैं, ये सभी लैब 2 दिन में रिपोर्ट देते हैं।
लाल पैथ ने पोर्टा केबिन के लिए आईसीएमआर को एप्लिकेशन दिया
आईसीएमआर यानि इंडियन कॉन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि लाल पैथ की ओर से पोर्टा केबिन के लिए एप्लिकेशन आया है, जिसे लेकर डीडीए से जानकारी मांगी गई है। इस एप्लिकेशन में बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने हर दिन 3-4 हजार सैंपल की जांच करने के लिए कहा है। इस एप्लिकेशन में मारुति समेत कई कंपनियों का हवाला दिया है कि उनके स्टाफों की जांच के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं, ऐसे में जगह का अभाव होने के चलते लाल पैथ ने रोहिणी इलाके में पोर्टा केबिन लगाने की मांग की है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4549
दिल्ली में अब तक कुल 4549 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1362 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 64 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घटकर 96 हो चुके हैं।