राम नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दिल्ली में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिल्ली में खास तैयारी भी चल रही है। दिल्ली भाजपा ने दिल्ली के सभी विधानसभा में अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन का लाइव प्रसारण की तैयारी की है।
भूमि पूजन को लेकर दिल्ली में काफी उत्साह
राम नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दिल्ली में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिल्ली में खास तैयारी भी चल रही है। दिल्ली भाजपा ने दिल्ली के सभी विधानसभा में अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन का लाइव प्रसारण की तैयारी की है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि कल यानि 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाएं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जाए, मंदिर के पुजारियों से भी विशेष पूजन समारोह करने को कहा गया है। भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर दीप वितरित करेंगे, जिला व मंडल अध्यक्षों से भी हर घर में दीया पहुंचाने को कहा गया है।
दिल्ली के सभी विधानसभा में एलईडी पर लाइव प्रसारण
दिल्ली प्रदेश भाजपा राम मंदिर भूमि पूजन समारोह को ऐतिहासिक बनाने की मुहिम में जुटी है, 5 अगस्त को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में एलईडी लगाई जा रही है, जहां भाजपा नेता लाइव प्रसारण देखेंगे। इसके साथ ही कई भाजपा नेता अपने-अपने स्तर पर भी एलईडी लगा रहे हैं ताकि आसपास के लोगों को भूमि पूजन में शरीक करा सकें। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह क्षण हम सभी के लिए ऐतिहासिक है, भूमि पूजन के पावन अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे, अपने संबंधियों को भी दीप जलाने के लिए प्रेरित करेंगे।
5 अगस्त के दिन को पीढ़ियां याद रखेंगी- आदेश
आदेश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर शिलान्यास के भूमि पूजन समारोह का कार्यक्रम विभिन्न टीवी चैनलों पर लाईव दिखाया जाएगा जिसे सभी कार्यकर्ता स्वयं देखेंगे व दूसरे लोगों को भी इसे देखने के लिय प्रेरित करें, 5 अगस्त का यह ऐतिहासिक दिन आने वाले समय में एक ऐसी इबारत लिखेगा जिसे सदियों तक आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी, इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवशाली बनाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के नाम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिल्ली भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा, 5 अगस्त को 500 वर्षों के संघर्ष का सपना चरितार्थ होने जा रहा है और श्री राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी प्रत्येक देशवासी बनने जा रहा है।