इस बार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिवाली को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया है, इसके बाद भी दिल्ली की हवा में जहर घुलने से नहीं रोका जा सकेगा, इसका दावा आईएमडी दिल्ली के साइंटिस्ट ने किया।
सांस लेना भी होगा मुश्किल- वीके सोनी
दिवाली में इस बार दिल्ली की हवा में इतना जहर भर जाएगा कि सांस लेना भी मुश्किल होगा। कई सालों से ठंड की शुरुआत के साथ दिल्ली की हवा जहरीली होती रही है। इस बार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिवाली को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया है, इसके बाद भी दिल्ली की हवा में जहर घुलने से नहीं रोका जा सकेगा, इसका दावा आईएमडी दिल्ली के साइंटिस्ट वीके सोनी ने किया है।
5-6 नवंबर के बीच दिल्ली की हवा बेहद खराब
न्यूज एजेंसी एएनआई से आज 1 नवंबर को बात करते हुए आईएमडी साइंटिस्ट वीके सोनी ने कहा कि 4 नवंबर तक दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच जाएगी, उत्तर-पश्चिम हवा और पटाखों के कारण 5-6 नवंबर के बीच दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में चली जाएगी। वीके सोनी ने आगे बताया कि ‘अगले 3 दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।’
आज दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब
ध्यान रहे कि आज 1 नवंबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में चली गई। केंद्र सरकार की एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने आज की सुबह बताया कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (AQI) 302 रहा, यह एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है। एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और यह ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में आ जाएगी, वहीं आईएमडी के साइंटिस्ट वीके सोनी के दावे ने चिंता और बढ़ा दी है।