उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जय प्रकाश और सुशील गुप्ता दोनों ने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है।
जय प्रकाश कोरोना हुए कोरोना संक्रमित
महापौर जय प्रकाश कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के एक दिन पहले ही फेसबुक पर बताया था कि मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जिस कारण मैंने खुद को होम आईसोलेट किया है, कोरोना की जांच करवाई है, आशा करता हूं कि रिपोर्ट नेगेटिव आए एवं जल्द स्वस्थ हो कर जनसेवा कार्य पर वापस लोटूं। वहीं नेता सदन योगेश वर्मा ने बताया कि महापौर जय प्रकाश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह अपने घर पर ही हैं। योगेश वर्मा ने कहा कि महापौर के परिवार के अन्य सदस्य की भी जल्द कोरोना टेस्ट होंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, महापौर जय प्रकाश ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट की अपील की है। फिलहाल कोरोना हल्के लक्षण होने की वजह से महापौर जय प्रकाश को कोई परेशानी नहीं है।
आप सांसद सुशील गुप्ता कोरोना पॉजिटिव
वहीं, आम आदमी पार्टी यानि आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सुशील गुप्ता खुद को होम आईसोलेट कर लिया है। सुशील गुप्ता को कुछ दिन पहले से कोरोना के लक्षण थे। सुशील गुप्ता के पीए अब्दुल रहीम भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि सुशील गुप्ता की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ध्यान रहे कि सुशील गुप्ता पार्टी की ओर से हरियाणा में संगठन का काम देख रहे हैं।