वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई के बीच 40 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आज दिल्ली के लिए राहत भरी एक खबर आई है। दिल्ली में पहला कोरोना मरीज प्लाज्मा थेरेपी से ठीक होकर घर लौटा।
कोरोना का सीरियस मरीज प्लाज्मा थेरपी से ठीक हुआ
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई के बीच 40 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आज दिल्ली के लिए राहत भरी एक खबर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली में जिस व्यक्ति का प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज चल रहा था वह ठीक होकर घर जा चुका है, इससे पहले वह काफी सीरियस था। ध्यान रहे कि दिल्ली में कोरोना मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी अभी ट्रायल दौर में है।
कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के क्लिनिकल ट्रायल नहीं रुकेगी– केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के क्लिनिकल ट्रायल को नहीं रोकेगी, क्योंकि उसके शुरुआती नतीजे अच्छे हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी टेस्टिंग स्टेज में है तथा इससे जीवन के लिए घातक जटिलताएं पैदा होने की आशंका है, आईसीएमआर ने भी प्लाज्मा थेरेपी को घातक बताते हुए इससे बचने की सलाह दी थी।
दिल्ली में 10 लाख लोगों पर 2300 कोरोना टेस्ट- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि एक कोरोना मरीज जिसकी हालत काफी गंभीर थी, उसे प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि हम कोविड-19 से ठीक हुए करीब 1100 लोगों से संपर्क कर रहे हैं कि वह जिंदगियां बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करें। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 2300 कोरोना टेस्ट कर रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3738 पहुंची
दिल्ली में आज 223 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, दिल्ली में अब कुल 3738 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1167 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 61 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।