वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिर भी हालात काबू में हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगर दिल्ली में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती भी है, तो लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है।
कोरोना मरीजों के लिए 3 हजार बेड तैयार
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिर भी हालात काबू में है, लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है, फिर भी अभी हालात काबू में हैं, अगर कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती भी है, तो लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल हमारे पास कोरोना मरीज के लिए 3 हजार बेड तैयार हैं, इनमें से 2450 सरकारी हॉस्पिटलों में तथा बाकी 550 बेड प्राइवेट हॉस्पिटलों में हैं।
30 हजार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लानिंग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए खास प्लानिंग कर रखी है, इसके लिए दिल्ली सरकार 8 हजार बेड का हॉस्पिटल, 12 होटल के कुल कमरों को टेक ओवर कर लेगी। उन्होंने कहा कि 10 हजार कोरोना मरीजों का इलाज धर्मशाला तथा बैंक्वेट हॉल में किया जा सकता है। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या पहुंच जाएगी, तो हम जीटीबी हॉस्पिटल को टेक ओवर करके कोरोना के इलाज के लिए दे देंगे।
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 576 पहुंची
केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना महामारी को हराना है तो हम लोगों को टीम वर्क के रुप में काम करना होगा। ध्यान रहे कि दिल्ली में आज कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में अब तक 51 की बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 576 पहुंच चुकी है। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 5200 पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 150 हो चुकी है।