देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अब 24 घंटे खुले कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे।
दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग को अब तेज कर दिया है। दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली में 24 घंटे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का फैसला लिया है, जिसके चलते अब दिल्ली में अब 24 घंटे कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। दिल्ली में कल यानि 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के वैक्सीनेशन सेंटरों में से रोजाना एक तिहाई सेंटर रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे, इसका मतलब ये है कि अब 6 अप्रैल से दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे। फिलहाल अभी तक सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक ही वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहते हैं।
PM मोदी को CM केजरीवाल ने लिखा खत
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की शर्तों में छूट देने और वैक्सीनेशन की उम्र सीमा की बाध्यता हटाने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा है कि देशभर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, इसलिए हमें वैक्सीनेशन अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा।
हर कदम पर केंद्र का सहयोग मिला- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अगर नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को वैक्सीन लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्लीवासियों को 3 महीने के अंदर वैक्सीन लगा सकती है। केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हर कदम पर केंद्र सरकार का सहयोग मिला है, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी इन बातों पर भी गौर करेंगे, जिससे कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सके।