
देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की शुरुआत 25 मार्च, 2021 से होगी।
100 घरों से शुरू होगी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार 25 मार्च, 2021 को 100 घरों से दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करेगी। दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू करने से अब लाभार्थियों को घर बैठे राशन का लाभ मिल सकेगा। इस योजना को शुरू करने के लिए 100 घरों को चिन्हित कर लिया गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, सीमापुरी इलाके के 100 घरों में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी से योजना को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद 1 अप्रैल, 2021 से नई दिल्ली और बल्लीमारान के इलाकों में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी।
लोगों को लंबी लाइन लगने से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन द्वारा आदेश में संबंधित विभाग और एजेंसियों को कहा गया है कि लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, उनका पता और फोन नंबर आदि भी सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि इनके घर पर राशन पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो। इस योजना का लाभ करीब 17 लाख लोगों को मिलेगा। ध्यान रहे कि इस योजना के पीछे का मकसद लोगों को राशन की दुकानों पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा दिलाना है।
शानदार पैकिंग में मिलेगा राशन
डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन शुरू होने के बाद लोगों को राशन की दुकान पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपको 25 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल मिलना है तो 25 किलोग्राम की एक शानदार पैकिंग में साफ-सुथरा गेहूं या आटा और 10 किलोग्राम चावल की एक बोरी बनाकर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा, आपको किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी, कहीं पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है।
राशन लेने वाले के पास होंगे दो विकल्प
दिल्ली के लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेगा वह दुकान पर जाकर ले सकता है और अगर होम डिलीवरी चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना भी लागू कर दी जाएगी।