देश की राजधानी दिल्ली में 1 जून 2022 से शराब सस्ती हो सकती है। दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब पर अनलिमिटेड छूट देने की योजना तैयार की है, इस योजना को अगले हफ्ते कैबिनेट बैठक में अंतिम चर्चा और अप्रूव्ल के लिए पेश किया जाएगा।
दिल्ली में शराब पर अनलिमिटेड डिस्काउंट का प्लान
दिल्ली में 1 जून 2022 से शराब (Liquor) की कीमतों पर मौजूदा 25 फीसदी छूट को खत्म कर असीमित करने की योजना बनाई गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने रिवाइज्ड एक्साइज पॉलिसी 2022-23 के तहत ऐसा करने का फैसला लिया है। संशोधित नीति के तहत शराब विक्रेता अनलिमिटेड डिस्काउंट, टू प्लस टू और बाय वन गेट वन ऑफर दे सकते हैं, और यहां तक कि एमआरपी से काफी कम दरों पर शराब भी बेच सकते हैं, यह दिल्ली आबकारी नीति के तहत कई प्रस्तावों में से एक है।
अगले हफ्ते कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा प्रस्ताव
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन प्रस्तावों को अंतिम चर्चा और अप्रूव्ल के लिए अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा और एलजी को भी भेजा जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार के वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए कैबिनेट नोट के मुताबिक, मंत्रियों के समूह ने यह भी कहा कि जब तक बाजार स्वस्थ तरीके से काम कर रहा है, तब तक छूट पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए, हालांकि फरवरी 2022 में छूट को बंद करने के अनुभव के बाद दिल्ली सरकार ने वर्ष के किसी भी समय किसी भी छूट को वापस लेने या कैप या प्रतिबंध लगाने का अधिकार सुरक्षित रखने पर विचार किया है।
28 फरवरी को शराब पर भारी छूट हो गया था बंद
ध्यान रहे कि इससे पहले शराब की दुकानों पर लंबी कतारों में लगी भीड़ से सड़कों पर यातायात बाधित होने और डीडीएमए की कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का उल्लंघन होते देख आबकारी विभाग ने 28 फरवरी 2022 को छूट बंद कर दी थी, उस दौरान शराब दुकानदार विदेशी शराब और आईएमएफएल पर भी 50 फीसदी डिस्काउंट देने लगे थे, इस वजह से दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी थी, जिसके बाद छूट को वापस ले लिया गया था, लेकिन 2 अप्रैल 2022 को फिर डिस्काउंट को बहाल कर दिया गया। वर्तमान समय में शराब की दुकानों पर आयातित विदेशी शराब पर 25 फीसदी, देशी शराब पर 15 फीसदी और बीयर पर 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।