दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एक नामी स्कूल संस्कृति की फीस बढ़ाने की अनुमति को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रद्द कर दी है। संस्कृति स्कूल की बढ़ाई गई 83 फीसदी फीस के आदेश को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है।
संस्कृति स्कूल ने 83 फीसदी फीस बढ़ाई थी
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मनीष सिसोदिया ने आज यानि 10 सितंबर को बताया कि दिल्ली के संस्कृति स्कूल के छात्रों के माता-पिता आज मुझसे मिले। पिछले कुछ महीनों में, वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुझसे कई बार मिले हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति स्कूल ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फीस 83 फीसदी बढ़ा दी है। सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया कि फीस बढ़ाने के लिए स्कूल को दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया जाए, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कोई भी स्कूल अभी फीस नहीं बढ़ा सकता- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा है कि संस्कृति स्कूल को जो फीस बढ़ाने की अनुमति दी गई थी उसे वापिस लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में दिल्ली सरकार ने आदेश दिए हुए हैं कि दिल्ली के कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है और ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस नहीं लेगा। साथ ही सिसोदिया ने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने गैर कानूनी तरीके से स्कूल फीस बढ़ाने की मंजूरी ले ली थी, लेकिन जांच के बाद सामने आया कि उन्होंने कुछ गलत जानकारी दी थी।