केजरीवाल ने किया मार्केट एसोसिएशन के साथ डिजिटल संवाद, व्यापारियों ने दिया सुझाव

वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना की वजह से नुकसान झेल रहे व्यापारियों से डिजिटल संवाद किया।

केजरीवाल ने किया व्यापारियों से डिजिटल संवाद

वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना की वजह से नुकसान झेल रहे व्यापारियों से डिजिटल संवाद किया। अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन के साथ डिजिटल संवाद किया, जिसमें दिल्ली के व्यापारियों ने अपने सुझाव दिए, इसके लिए व्यापारियों को पहले से ही आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन चैंबर ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने किया। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के चांदनी चौक की तरह ही दिल्ली के सभी मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

दिल्ली बाजार नाम से पोर्टल शुरू होगी

केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक पॉयलट प्रोजेक्ट है, इसी तरह से अन्य मार्केट को भी विकसित कर अंतरराष्ट्रीय बाजार के रूप में विकसित करने की योजना है, साथ ही दिल्ली सरकार दिल्ली बाजार नाम से एक पोर्टल बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इस पोर्टल पर कौन सा मार्केट किस वजह से मशहूर है समेत कई जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मानवजाति के इतिहास में इतनी बड़ी समस्या पहले कभी नहीं आई थी। कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी, व्यापार को जल्द ट्रैक पर लाया जाएगा।

दिल्ली दो करोड़ लोगों का एक परिवार- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली दो करोड़ लोगों का एक परिवार है, इस पूरे परिवार ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ा, दिल्ली मॉडल की चर्चा विदेश में भी हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा होगी। केजरीवाल ने कहा कि दो करोड़ के परिवार की वजह से ही दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया, इसके पीछे यह सोच थी कि ऐसा न हो कि कोरोना से तो बच जाएं और भूखमरी से मर जाएं, रोटी भी खाने को न मिले, कोरोना की स्थिति को कंट्रोल करने में दिल्ली सरकार कामयाब रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्टार्ट अप योजना लेकर आ रही है, रोजगार बाजार का अनुभव अच्छा आ रहा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कैसे लोगों को लोन मिले इस पर भी सरकार काम कर रही है। बैंकों से बातचीत कर आने वाली समस्या का समाधान किया जाएगा।

चरणबद्ध तरीके से मेट्रो शुरू की जाए- केजरीवाल

व्यापारियों के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने के सुझाव पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है, कहा गया है कि दिल्ली को देश के अन्य राज्यों से अलग माना जाए। कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है, कम से कम चरणबद्ध तरीके से दिल्ली मेट्रो शुरू की जाए, ट्रायल के तौर पर इजाजत मिलनी चाहिए, कई बार केंद्र सरकार से मुद्दा उठाया है। व्यापारियों के साब बातचीत में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सर्कल रेट विसंगतियों को दूर करेंगे।

व्यापारियों ने दिया केजरीवाल को सुझाव

– निर्माण उद्योग से जुड़े व्यवसायी हर्षवर्धन बंसल ने निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सर्कल रेट कम करने का सुझाव दिया। कहा कि कोरोना के समय में लोग घर खरीदना चाहते हैं, सर्कल रेट तीन गुणा ज्यादा है, इसे खत्म करने के लिए स्टैंप ड्यूटी कम किया जाए।
– साउथ एक्स मार्केट के अध्यक्ष विजय कुमार ने मेट्रो सर्विस शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मेट्रो से ही बाजार पहुंचना ज्यादा पसंद करते हैं, सार्वजनिक वाहन की कमी की वजह से दुकान जल्दी बंद करनी पड़ रही है।
– महिला कारोबारी मीनाक्षी दत्त ने महिला व्यवसायियों के लिए अलग से एक सेल बननी चाहिए ताकि वह अपने परेशानी से अवगत करा सकें।
– मार्बल एसोसिएशन के प्रवीण गोयल ने कहा कि ऑर्गनाइज मार्केट होना चाहिए, कंझावला में मार्बल के लिए अलग से मार्केट दिया जाए, ताकि चीन जैसा मार्बल दिल्ली में ही बन सके।
– चांदनी चौक मार्केट अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि बाजार का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक होना चाहिए। कोरोना की वजह से ग्राहक नहीं आना चाहते हैं। अमृतसर की तरह ही पूरे बाजार को विकसित किया जाए। छह फुट की गलियों में तीन फुट के अतिक्रमण को खत्म किया जाए।
– खान मार्केट के प्रेसीटेंड संजीव मेहरा ने कहा कि व्यापारियों के लिए एक समन्वय समिति बननी चाहिए, ताकि एनडीएमसी के साथ व्यापारी समन्वय कर व्यापार कर सकें, अपनी शिकायत वहां ले जा सकें।
– सदर बाजार के राकेश यादव ने कहा कि चांदनी चौक की तरह ही सदर बाजार का भी सौंदर्यीकरण किया जाए। अजमेरी गेट, खारी बावली समेत अन्य बाजार को मिलाकर सौंदर्यीकरण होना चाहिए। ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाए। आर्थिक बोझ कम किया जाए।
– ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विनय नारंग ने कहा कि दिल्ली में एक ऑटो हब होना चाहिए ताकि ऑटो पार्टस की दुकान एक जगह व्यापार कर सके।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…