दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी पुलिस रिमांड पर, किए कई अहम खुलासे !

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली में आईएसआईएस का आतंकी आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली में आईएसआईएस यानि इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक का आतंकी आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जिसके बाद अदालत ने उसे आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

धौलाकुआं के पास मुठभेड़ के बाद आतंकी गिरफ्तार

आतंकी के पास से दो प्रेशर कूकर में 15 किलोग्राम आईईडी, हथियार और साथ ही कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दिल्ली पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने जानकारी दी है कि कल यानि 21 अगस्त की को रात धौलाकुआं के पास मुठभेड़ के बाद आईईडी के साथ एक आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, कल रात करीब 11.12 बजे दिल्ली पुलिस आर्मी स्कूल के पास बाइक पर सवार आतंकवादियों का पीछा कर रही थी तो मोटर साइकिल पर सवार शख्स ने पहले पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, फिर जवाब में पुलिस ने भी पांच राउंड से ज्यादा फायर किए और आखिरकार पुलिस ने शख्स को दबोच लिया।

आतंकी का नाम अबू युसूफ बताया गया है

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अबू युसूफ बताया गया है, इसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली पहले से ही अलर्ट पर है, खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान से तीन आतंकवादियों के भारत की सीमा के अंदर घुसने की जानकारी मिली थी, ये आतंकी किसी वीआईपी को अपना निशाना बनाना चाहते हैं और कोई बड़ा विस्फोट भी करना चाहते हैं। बताया जा रहा है दिल्ली में इस आतंकवादी के टारगेट पर कोई नामी हस्ती थी, हालांकि उस नामी शख्स का नाम अभी पता नहीं चला है। पुलिस आतंकवादी से पूछताछ कर रही है, ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि उसके और साथी दिल्ली में कहां मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में रेड शुरू कर दी

दिल्ली में छापामारी शुरू कर दी गई है, दिल्ली पुलिस का मानना है कि अगर फरार आतंकियों को नहीं पकड़ा गया तो भविष्य के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की छह अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग इलाकों पर रेड शुरू कर दी है। कल रात आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बुद्ध जयंती पार्क के रिज इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। एनएसजी कमांडो की तैनाती कर दी गई है। वह अपने खोजी कुत्तों व तमाम हथियारों के साथ यहां तैनात हैं, एनएसजी के कमांडो इस पूरे इलाके की तलाशी ले रहे हैं।

राम मंदिर को लेकर थी धमाके की साजिश

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाकों की साजिश थी, आतंकी अबू युसूफ राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था, ये अभी शुरूआती जानकारी है, वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था। फिलहाल, एनएसजी की टीम जांच कर रही है कि प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन सा केमिकल इस्तेमाल किया गया था।

दिल्ली पुलिस की टीम अबू युसूफ को लेकर यूपी रवाना

गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी किए थे, जिनमें से एक अलर्ट में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आतंकवादी बड़ी आतंकी घटना कर सकते हैं। इस खुलासे के बाद पूरे उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की एक टीम यूपी के बलरामपुर में आतंकी मोहम्मद युसूफ के गांव पहुंच गई है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली से अबू युसूफ को लेकर बलरामपुर रवाना हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…