दिल्ली के जिस बिल्डिंग में मिले थे 41 कोरोना संक्रमित, उसी में मिले 17 और कोरोना संक्रमित…इलाके में खौफ और दहशत का माहौल !

वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग में कल 41 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, आज फिर उसी बिल्डिंग में फिर 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद इस बिल्डिंग में कुल 58 कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद अब पूरे इलाके में खौफ और दहशत का माहौल बन गया है।

कापसहेड़ा की एक ही बिल्डिंग में 58 कोरोना पॉजिटिव केस

वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग में कल 41 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, आज फिर उसी बिल्डिंग में फिर 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद इस बिल्डिंग में कुल 58 कोरोना संक्रमित हो गए हैं, यह बिल्डिंग कापसहेड़ा की ठेके वाली गली में स्थित है। एक ही बिल्डिंग से 58 कोरोना संक्रमित होने के बाद इस पूरे इलाके में खौफ और दहशत का माहौल बन गया है। 18 अप्रैल को इस बिल्डिंग में एक व्‍यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।

अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच होगी

दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिला के डीएम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस सील बिल्डिंग में आज कोरोना के 17 और मामले मिले हैं, जिसके बाद इस बिल्डिंग में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 58 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए है, अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच की जाएगी। ध्यान रहे कि 2 मई को इस बिल्डिंग में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 4549 पहुंची    

दिल्ली में आज कोरोना का कहर अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा रहा है, दिल्ली में आज 427 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। अब दिल्ली में कुल 4549 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1362 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 64 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घटकर 96 हो चुके हैं।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…