दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि डीएमआरसी को भारी घाटा झेलना पड़ा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों की सुविधाओं और भत्तों में 50 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। वेतन कटौती अगस्त, 2020 से लागू होगी। मूल वेतन यानि बेसिक पे पर 15.75 फीसदी की दर से कर्मचारियों को भत्ता दिया जाएगा।
सुविधाओं और भत्तों में 50 फीसदी की कटौती
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि डीएमआरसी को भारी घाटा झेलना पड़ा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों की सुविधाओं और भत्तों में 50 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। वेतन कटौती अगस्त, 2020 से लागू होगी। मूल वेतन यानि बेसिक पे पर 15.75 फीसदी की दर से कर्मचारियों को भत्ता दिया जाएगा। कई जरूरी कामों के लिए एडवांस पेमेंट की सुविधा पर भी रोक लगाई गई है। डीएमआरसी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से दिल्ली मेट्रो नहीं चलने की वजह से वित्तीय स्थिति बहुत खराब है, लिहाजा यह कड़ा फैसला लेना पड़ा है।