
दिल्ली विधानसभा में 14 सितंबर को जीएसटी यानि वस्तु एवं सेवा कर की दर को अधिकतम 10 फीसदी रखने संबंधी जीएसटी संशोधन विधेयक, 2020 पास कर दिया गया।
जीएसटी एक बेहतर कर सुधार प्रक्रिया- केजरीवाल
जीएसटी संशोधन विधेयक, 2020 विधानसभा में पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जीएसटी का समर्थन करते हैं, जीएसटी के तहत कर दर 10 फीसदी व 5 फीसदी होनी चाहिए, अगर जीएसटी के तहत कर की दर को ज्यादा बढ़ाते हैं तो महंगाई बढ़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि जीएसटी एक बेहतर कर सुधार प्रक्रिया है, हम इसके साथ हैं, लेकिन इसे लागू करने की प्रक्रिया को लेकर हमें ऐतराज है।
अधिकतम दर 10 फीसदी रखने संबंधी प्रस्ताव पास
केजरीवाल ने कहा कि कर की दर ज्यादा बढ़ाने से लोग कर की अदायगी नहीं करते हैं, दर कम करने से लोग खूब कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में कर की दर घटाई है, जिसका हमें लाभ मिला है। गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल द्वारा कर की दर 5, 12 18, 28 फीसदी तय की गई है, लेकिन दिल्ली विधानसभा में कर की दर को अधिकतम 10 फीसदी रखने संबंधी प्रस्ताव पास किया गया है।