देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है। आज लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 2 दिन से भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें 15 दिन से बुखार और संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
32 साल का शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित
दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की पुष्टि आज 24 जुलाई 2022 को हुई है। पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला 32 साल का शख्स मंकीपॉक्स बीमारी से संक्रमित मिला है, उसमें 15 दिन से बुखार और मंकीपॉक्स के लक्षण थे, 2 दिन पहले ही उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है, इससे पहले देश में मंकीपॉक्स के 3 मामले सामने आ चुके हैं।
घबराने की कोई जरूरत नहीं है- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि ‘दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला है, मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। हमने एलएनजेपी में एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है, हमारी सबसे अच्छी टीम दिल्लीवासियों में इस संक्रमण को फैलने से रोकने और उनकी रक्षा करने के लिए काम कर रही है।’
WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया हेल्थ इमरजेंसी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 23 जुलाई 2022 को मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 74 देशों में इसका प्रसार होना एक ‘असाधारण’ हालात हैं। मई 2022 के बाद से अब तक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने स्वास्थ्य संगठन की आपात समिति के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की, उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे रोग का सामना कर रहे हैं, जो तेजी से दुनियाभर में फैल गई है। ध्यान रहे कि दिल्ली से पहले केरल में मंकीपॉक्स के 3 मामले सामने आ चुके हैं।