वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई के बीच 40 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में चिकन की वजह से एक व्यक्ति को जान से मार दिया गया है। यह मामला कोरोना हॉटस्पॉट घोषित इलाके जहांगीरपुरी का है।
हॉटस्पॉट इलाके जहांगीरपुरी में चिकन की कीमत को लेकर मर्डर
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई के बीच 40 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके जहांगीरपुरी में चिकन की वजह से एक व्यक्ति को जान से मार दिया गया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में वह व्यक्ति कथित रूप से लॉकडाउन में तय कीमत से ज्यादा में चिकन बेच रहा था, बस इतनी ही सी बात पर कहासुनी के बाद उसे जान से मार दिया गया, चार लोगों पर उस व्यक्ति को जान से मारने का आरोप लगा है।
मुख्य आरोपी शाह आलम गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति शिराज तय कीमत से 40 रुपए किलोग्राम ज्यादा में चिकन बेच रहा था, इस पर झगड़े की शुरुआत हुई थी, शिराज चिकन 120 रुपए किलोग्राम की जगह 160 रुपए किलोग्राम में बेच रहा था। पश्चिम बंगाल का रहने वाला शिराज फिलहाल जहांगीरपुरी में रह कर ही चिकन बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम शाह आलम, जो अपने 3 साथियों की मदद से शिराज की हत्या की, फिलहाल पुलिस ने शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
दिल्ली में 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
दिल्ली में अब तक कुल 3515 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1092 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 59 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।