दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के बपरौला में 55.50 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने जा रही है। इस परियोजना के लिए दिल्ली सरकार करीब ढाई हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
दिल्ली के बपरौला में बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी
दिल्ली में अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी जो करीब ढाई हजार करोड़ रुपए के खर्चे पर बनकर तैयार होगी। दिल्ली के बपरौला में 55.50 एकड़ जमीन पर दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाने जा रही है जो 2 साल के अंदर पूरी हो जाएगी। बपरौला में 55.50 एकड़ जमीन पर बनने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए दिल्ली सरकार ने सलाहकार फर्म के साथ करार किया है और इसके निर्माण की दिशा में काम शुरू हो गया है। जिस जगह पर दिल्ली सरकार इलेकट्रॉनिक सिटी बसाने जा रही है वहां पर पहले बिजनेस नॉलेज पार्क (केबीआई) विकसित किया जाना था, हालांकि अब सरकार का मानना है कि तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रॉनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल और प्रशिक्षित युवा तैयार हों इसके लिए ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाना जरूरी है।
70 हजार युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान
इसके साथ ही दिल्ली सरकार की योजना यह है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और बिजनेस कंपनियों के साथ मिलकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जा सके, जिसके लिए पिछले ही दिनों डीडीसी और ईपीआईपी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट फाउंडेशन के साथ करार हुआ है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार बहुत जल्द ही कुछ और कंपनियों के साथ करार करने जा रही है, इससे उत्पाद के डिजाइन, निर्माण, बिक्री, मरम्मत व अन्य सेवाओं के लिए निवेश किया जा सके। दिल्ली सरकार का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी से रोजगार बढ़ेगा और प्रशिक्षित युवा तैयार होंगे, इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसने के बाद करीब 70 हजार युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है।