वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने पार्किंग ठेकेदारों को बड़ी राहत देते हुए मासिक शुल्क में छूट दे दी है। इस ऐलान के बाद 22 मार्च से 3 मई के बीच के शुल्क में 20 से 50 फीसदी तक छूट ठेकेदारों को मिली है।
पूर्वी एमसीडी ने पार्किंग ठेकेदारों को दी राहत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने पार्किंग ठेकेदारों को बड़ी राहत देते हुए मासिक शुल्क में छूट दे दी है। इस ऐलान के बाद 22 मार्च से 3 मई के बीच के शुल्क में 20 से 50 फीसदी तक छूट ठेकेदारों को मिली है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाकों में चल रही पार्किंग के शुल्क में 20 फीसदी और व्यावसायिक क्षेत्र व मार्केट में चल रही पार्किंग में 50 फीसदी की छूट दी गई है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इसके साथ 7 दिन में सभी पार्किंग ठेकेदारों को बकाया शुल्क जमा करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
ठेकेदारों की पूरा शुल्क माफ करने की मांग
दरअसल, पार्किंग ठेकेदारों की तरफ से लॉकडाउन की अवधि का पूरा शुल्क माफ करने की मांग रखी गई थी, उनका कहना था कि लॉकडाउन में पार्किंग स्थल खाली पड़े थे, ऐसे में उन्हें जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि, पिछले दिनों स्थायी समिति की बैठक में पार्षद दीपक मल्होत्रा ने शुल्क माफी का विरोध किया था, उनका कहना था कि लॉकडाउन में सभी पार्किंग भरी हुई थी, इसलिए शुल्क माफ नहीं किया जाना चाहिए।
एमसीडी के फैसले से ठेकेदार संतुष्ट नहीं
स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि सभी पार्किंग ठेकेदारों से मासिक किराया वसूला जाए, पार्किंग मामलों के विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर चार अधिकारियों की समिति बनाई गई थी, इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर रिहायशी इलाकों में 20 और व्यावसायिक क्षेत्र में पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों को 50 फीसदी की छूट दी है। हालांकि इस फैसले से पार्किंग ठेकेदार संतुष्ट नहीं हैं।