खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। विनय कुमार सक्सेना तीन दशक तक निजी क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं और वह पिछले छह वर्षों से खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग में थे।
दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल बने विनय कुमार सक्सेना
विनय कुमार सक्सेना ने आज 26 मई 2022 को दिल्ली के राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की। 64 वर्षीय विनय कुमार सक्सेना सक्सेना को दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद एवं विधायक और दिल्ली सरकार के शीर्ष नौकरशाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
समारोह शुरू होने से पहले ही चले गए डॉ. हर्षवर्धन
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को आज के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया गया था, जब वह वहां पहुंचे तो सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से चले गए। अधिकारियों ने डॉ. हर्षवर्धन को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।
सक्सेना ने की हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने की बात
शपथ ग्रहण के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और उनका सपना दिल्ली को सिटी ऑफ जॉय व सिटी ऑफ फ्लावर्स बनाने का है। दिल्ली में बीते कुछ सालों में हुए दंगों का जिक्र करते हुए विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली सरकार के साथ मिलकर शहर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने के लिए काम करूंगा।