देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा 90 फीसदी के पार पहुंच गया है, वहीं आज एक बुरी खबर आई है। कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस के पीसीआर में कार्यरत इंस्पेक्टर संजय शर्मा का आज सुबह निधन हो गया।
इंस्पेक्टर संजय शर्मा की कोरोना से मौत
देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा 90 फीसदी के पार पहुंच गया है, वहीं आज एक बुरी खबर आई है। कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस के पीसीआर में कार्यरत इंस्पेक्टर संजय शर्मा का आज सुबह 7.45 बजे निधन हो गया। 1997 बैच के इंस्पेक्टर संजय शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे और वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही उनको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी, उसके बाद उनका इलाज चल था। संजय शर्मा कोरोना से जान गंवाने वाले वह दिल्ली पुलिस के 16 वें जवान हैं।
संजय शर्मा को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी
इंस्पेक्टर संजय शर्मा को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संजय शर्मा के दोस्त और सहकर्मी जो हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए थे, उन्होंने प्लाज्मा दान किया था। संजय शर्मा की हालत कल यानि सोमवार की रात ज्यादा बिगड़ गई और जिसके बाद आज सुबह उनका निधन हो गया। पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) शरत सिन्हा ने बताया कि हमने पूरी कोशिश की, हमारे कुछ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर संजय शर्मा को बीमारी से उबरने के लिए प्लाज्मा दान किया, उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई, हमने उनके परिवार को वो सभी मदद की जिसकी उन्हें जरूरत थी। शरत सिन्हा ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा बचे हैं जो आईआईटी, दिल्ली में पढ़ रहा है।