देश की राजधानी दिल्ली में कुतुब मीनार के पास आज हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग की।
कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग
दिल्ली के कुतुब मीनार के पास आज 10 मई 2022 को हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों ने विरोध किया और कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग की। हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया, इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग की। दरअसल, कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के ढांचे में लगी मूर्तियों को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। हिंदू संगठन वहां लगी भगवान गणेश की 2 उल्टी मूर्तियों को लेकर काफी नाराज हैं, उनका कहना है कि मस्जिद में लगी उल्टी मूर्तियों से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को भारी ठेस पहंचा है।
हिंदू संगठन प्रधानमंत्री मोदी को भी सौपेंगे ज्ञापन
हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा ने कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता ने कहा कि मुगलों ने हमसे इसे छीना था, इसे लेकर हम अपनी मांगों को रख रहे हैं, हमारी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ किया जाए, हम इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भी ज्ञापन सौपेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए जय श्री राम के नारे
बताया जा रहा है कि कुतुब मीनार का नाम बदलने को लेकर आज सुबह से ही प्रदर्शन चला, इसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने जय श्री राम के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये सनातन धर्म की जगह है, सनातन धर्म की ही रहेगी, पहले इसका नाम विष्णु स्तम्भ था, मुगलों ने इसका नाम बदलकर कुतुब मीनार कर दिया था, अब हम इसका नाम फिर बदलकर विष्णु स्तम्भ करने करने की मांग कर रहे हैं।