आप नेता व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सत्येंद्र जैन के तमाम करीबियों के घरों पर छापेमारी की और इस दौरान वहां से 2.82 करोड़ रुपए कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। दरअसल, यह कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़े मामले में की गई है।
प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ मिला कैश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां ईडी की छापेमारी में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद किया गया है। कल यानि 6 जून 2022 को ईडी ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ रुपए कैश मिला है, वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले हैं, वहीं जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपए कैश मिला है।
PM पूरी ताकत के साथ पड़े हैं आप के पीछे- केजरीवाल
ईडी के इस खुलासे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आज 7 जून 2022 को सामने आई है। केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के, झूठ पर झूठ, झूठ पर झूठ, आपके पास सारी एजेंसीज की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ हैं।
सत्येंद्र जैन 30 मई को हुए थे गिरफ्तार
ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे से जुड़ी मनी लॉर्डिंग की जांच के तहत उनके आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनी समेत अन्य आरोपियों से संबंधित ठिकानों पर 6 जून 2022 को ईडी ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के आवासीय परिसरों और अन्य लोगों के स्थानों पर छापेमारी मामले में आगे की कार्रवाई के तहत की जा रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उन्हें 9 जून 2022 तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था।
ईडी ने कहां-कहां की छापेमारी
दिल्ली में काफी चर्चित ज्वेलर्स राम प्रसाद ज्वेलर्स के यहां भी छापेमारी की, इतना ही नहीं, सत्येंद्र जैन से जुड़े साउथ ईस्ट दिल्ली में राम प्रकाश ज्वेलर्स के लोकेशन पर भी छापेमारी की गई। पिछले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन और कुछ कथित हवाला ऑपरेटरों से पूछताछ के बाद एजेंसी को कुछ नए सबूत और स्त्रोत का पता चला है। अधिकारियों ने कहा कि इन सूचनाओं के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी की गई। ईडी ने प्रवीण जैन, सुनील जैन, अजीत कुमार जैन, गुरमीत सिंह मठारु, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन और योगेश कुमार जैन के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी।
सत्येंद्र जैन के घर में कुछ नहीं मिला- संजय सिंह
आप के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है, जबरदस्ती सत्येंद्र जैन को फंसाने के लिए किसी भी आदमी को उनका करीबी बता दे रहे हैं, जब सत्येंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं तो भाजपा बौखला कर कुछ भी आरोप लगा दे रही है। सत्येंद्र जैन के घर से 2 लाख 79 हजार रुपए मिले हैं बस, बाकी सब झूठ हैं।