देश की राजधानी दिल्ली में आज फिलहाल चार महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 4 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया तथा बताया कि पहले फेज में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां महिलाओं से जुड़े सारे टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे।
4 महिला मोहल्ला क्लीनिक की हुई शुरुआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 2 नवंबर 2022 को ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ का उद्घाटन किया, अभी 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां दवाइयां और महिलाओं से जुड़े सभी टेस्ट मुफ्त मिलेंगे, इस क्लीनिक में सभी डॉक्टर्स और कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को बड़े-बड़े अस्पतालों में दौड़ना पड़ता था और लंबी-लंबी लाइनों में लगने पड़ता था, इससे निजात मिलेगी। दरअसल, आज 4 महिला मोहल्ला क्लिनिक नई दिल्ली, महरौली, कोंडली और ओखला विधानसभा खोले गए हैं। इससे पहले पूरी दिल्ली में 521 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं, इसमें महिला और पुरुषों दोनों को ही मुफ्त इलाज दिया जाता है, अब इन्हें मिलाकर 525 मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं।
क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
• गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और दवाइयां फ्री होंगी।
• 12 साल से कम उम्र के बच्चों के भी टेस्ट और दवाइयां फ्री होंगे।
• सभी महिलाओं का रिकॉर्ड डिजिटल रखा जाएगा.
• यह महिला मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा।
• महिला मोहल्ला क्लीनिक की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी की निगरानी रहेगी।
• इस महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरा स्टाफ महिलाएं होंगी।