वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एशिया की सबसे बड़ी फल तथा सब्जी मंडी दिल्ली के आजादपुर मंडी में कोरोना ने अब कहर मचाना शुरू कर दिया है। आजादपुर मंडी में 11 व्यापारियों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है।
11 व्यापारी कोरोना की चपेट में
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एशिया की सबसे बड़ी फल तथा सब्जी मंडी दिल्ली के आजादपुर मंडी में कोरोना ने अब कहर मचाना शुरू कर दिया है, 11 व्यापारियों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है। फिलहाल एशिया की इस सबसे बड़ी फल तथा सब्जी मंडी में 11 व्यापारियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडी के सभी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह आंकड़ा 11 लोगों से अधिक भी हो सकती है !
आजादपुर मंडी में बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आजादपुर मंडी एपीएमसी सदस्य अनिल मल्होत्रा का कहना है कि आजादपुर मंडी में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट अधिकारियों के पास नहीं पहुंची है, इसकी वजह से यह आंकड़ा केवल 11 लोगों की ही दिखाई पड़ रही है, यह आंकड़ा अधिक भी हो सकती है।
व्यापारियों में डर का माहौल बना
ध्यान रहे कि आजादपुर मंडी नियमित रूप से चल सके, इसके लिए प्रशासन की तरफ से कोई खास पहल नहीं की जा रही है, ऐसे में पूरे व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है। उत्तरी दिल्ली के डीएम दीपक शिंदे ने आज बताया कि फिलहाल वह उन 11 कोरोना पॉजिटिव व्यापारियों के संपर्क में आए लोगों की खोज में जुटे हुए हैं।
दिल्ली में 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
दिल्ली में अब तक कुल 3314 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1078 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 31,400 के पार, मरने वालों की संख्या 1008 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 31,400 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7805 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1008 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 31 लाख 46 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 18 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 36 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 59,200 हो चुकी है।