देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी को लेकर आज एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में आज 27 जनवरी को कोरोना के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 10 महीनों में पहली बार दिल्ली में 100 से कम कोरोना के केस सामने आए हैं।
दिल्ली में आज कोरोना के 96 नए मामले
दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में 96 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 30 अप्रैल, 2020 को अंतिम बार 100 से कम मामले दर्ज हुए थे। इस प्रकार अब दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है यानि कोरोना अब काबू में आ गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, इस दौरान 212 लोग ठीक भी हुए हैं। ध्यान रहे कि कल 26 जनवरी को दिल्ली में 157 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में रिकवरी रेट 98.05 फीसदी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1501 हो गए हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट में लगातार सुधार होता जा रहा है, दिल्ली रिकवरी रेट अभी 98.05 फीसदी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 0.23 फीसदी रह गई है। दिल्ली में अब तक कुल 6,34,325 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें अब तक 6,21,995 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,829 पहुंच गई है।
दिल्ली में मृत्यु दर 1.71 फीसदी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 29,855 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनमें 22,326 आरटी-पीसीआर टेस्ट तथा 7529 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 1,04,95,046 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में डेथ (मृत्यु) रेट 1.71 फीसदी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी हो गई है।