CM केजरीवाल ने की आपात बैठक, कहा- दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन

देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की। बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना पर काबू करने के हरसंभव उपाय कर रहे हैं, चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज 2 अप्रैल को सीएम आवास पर आपात बैठक की जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘कोविड मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, परन्तु चिंता की जरूरत नहीं है, हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं, मौतें काफी कम हो रही हैं, लोगों को अस्पताल और आईसीयू में बहुत कम भर्ती होना पड़ रहा है।’

दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर- केजरीवाल
दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि ‘सरकार का अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है, भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो जनता से बातचीत करके इस पर फैसला लिया जाएगा।’ केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में पिछले 24 घंटें में 3594 नए मामले सामने आए हैं, दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है, भले ही देश के लिए दूसरी लहर होगी, इस वाले लहर में देखने को मिला है कि केस बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछली बार से कम खतरनाक है, इस बार मौतें कम हो रही हैं, पहले 40 के करीब मौत हो रही थी, इस बार 10-12 मौतें हो रही हैं।

हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा हम कोविड-19 वैक्सीन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, कल गुरुवार को दिल्ली में 71,000 लोगों को वैक्सीन लगाए गए थे, अब 3 महीने से वैक्सीन लगाया जा रहा है, अब सभी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की छूट दी जानी चाहिए, अब साइड इफेक्ट का खतरा कम हो गया है। उन्होंने कहा कि आज की आपात बैठक में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में बेड बढ़ाने से लेकर एंबुलेंस, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेड बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई है, इसका प्लान तैयार किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लोगों से अपील है कि वह मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…