
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से खराब हुए हालात से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली में जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन अब अगले सोमवार यानि 3 मई के सुबह 5 बजे तक रहेगा।
दिल्ली में लॉकडाउन अब 3 मई की सुबह 5 बजे तक
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर माना है कि दिल्ली में कोरोना कम नहीं हो रहा है, इसी के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है, इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है, हमने विचार करने के बाद यह फैसला लिया है। ध्यान रहे कि अभी दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी है।
पिछले 1-2 दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट करीब 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी, पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मेडिकल व्यवस्थाओं की और खाने-पीने की सेवाएं भी जारी रहेंगी, इस दौरान शादियां भी होंगी वो भी 50 लोगों की अनुमति के साथ, इन सभी लोगों के लिए अलग से पास दिए जाएंगे।
दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर 2 घंटे में अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची।