बॉलीवुड से जुड़े कई एसोसिएशन और करीब 34 फिल्म निर्माताओं ने देश के दो न्यूज चैनलों के खिलाफ दिल्लीे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन दोनों चैनलों पर गलत तरीके से क्राइम रिपोर्टिंग करने का आरोप लगा है।
रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ पर लगा आरोप
बॉलीवुड ने रिपब्लिक टीवी और आर भारत के सीइओ अर्नब गोस्वामी को कटघरे में खड़ा किया है। बॉलीवुड एसोसिएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग की है। इस याचिका में बॉलीवुड के 4 एसोसिशन समेत 34 फिल्म निर्माता शामिल जिन्होंने कार्रवाई की मांग की है। इसमें देश के दो प्रमुख चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ है। इस याचिका में में अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नवीका कुमार समेत कई लोग आरोपी हैं। याचिका में कहा गया है कि इन्होंने अमर्यादित तरीके से खबरों को प्रस्तुत किया है, इससे बॉलीवुड की गरिमा को ठेस पहुंची है।
इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को
ध्यान रहे कि इससे पहले क्राइम रिपोर्टिग के लिए गाइडलाइंस तैयार करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश धीरूभाई एन पटेल ने याचिकाकर्ता से कहा है कि अगली सुनवाई पर वह बताएं कि इस बाबत मीडिया के लिए किस तरह के नियम-कानून बनाया जाएं। इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
भ्रामक खबर अदालत को प्रभावित कर सकती है
ध्यान रहे कि मुहम्मद खलील ने याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक न्यूज चैनल द्वारा खोजी पत्रकारिता के नाम पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है। मुहम्मद खलील ने कहा कि ऐसे चैनलों को क्राइम की रिपोर्टिंग करने से रोका जाए। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि इस प्रकार की भ्रामक जानकारी अदालत की निष्पक्ष सुनवाई को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जरूरी है कि केंद्र सरकार को रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइंस तैयार करने के संबंध में निर्देश दिया जाए।