
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लास के स्कूल खुल जाएंगे तथा दिल्ली में छठ पूजा करने की भी अनुमति दे दी गई है।
1 नवंबर से खुल जाएंगे सभी कक्षाओं के स्कूल
दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल 1 नवंबर 2021 से खुल जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के कम होते मामलों के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है, इसके साथ ही दिल्ली में छठ पूजा करने की भी अनुमति दे दी गई है, आज 27 अक्टूबर को डीडीएमए की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी, लेकिन सख्ती के साथ। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे, सभी तरह की क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे।
पढ़ाई ब्लेंडेड मोड में होगी- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही पढ़ाई ब्लेंडेड मोड में होगी, यानि फिजिकल और ऑनलाइन दोनों साथ चल सकेंगे। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा, स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लग चुकी हो।