देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी स्कूल 31 अक्टूबर, 2020 तक बंद रहेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी।
दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने कहा है कि इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा, इसलिए दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं, इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।
पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक थी
दिल्ली सरकार ने इससे पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ाई थी, हालांकि केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देशभर के विश्वविद्यालय और विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं, जब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत देशभर में शिक्षण संस्थान बंद करने की घोषणा की थी। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। ‘अनलॉक-5’ के गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद फिर से खुल सकते हैं, हालांकि, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर छोड़ा गया है।