दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में आज फैसला हुआ है कि देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 के तहत होटल खोले जाएंगे और साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर खोला जाएगा। हालांकि, जिम खोलने की अनुमति अब भी नहीं मिली है।
जिम खोलने की नहीं मिली अनुमति
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानि डीडीएमए की बैठक में आज फैसला हुआ है कि देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 के तहत होटल खोले जाएंगे और साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर खोला जाएगा। हालांकि, जिम खोलने की अनुमति अब भी नहीं मिली है। ध्यान रहे कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 के शुरुआत में ही यह फैसला लिया था कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में होटल, जिम खुलेंगे, साथ ही साप्ताहिक बाजार ट्रायल बेसिस पर खुलेंगे। लेकिन केजरीवाल सरकार के इस फैसले को बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यह कहते हुए पलट दिया था कि इससे दिल्ली में कोरोना की स्थिति कभी भी खराब हो सकती है।
रेहड़ी-पटरी व फेरीवाले का काम पहले से शुरू
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक हुई तो उसमें फैसला लिया गया कि होटल और साप्ताहिक बाजार जरूर खुलेंगे लेकिन जिम नहीं खोले जाएंगे। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों का कहना था कि इस मसले पर उपराज्यपाल की मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी, इस मौके पर सहमति बनी थी कि कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है, संक्रमण फैलने का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के रेहड़ी-पटरी व फेरीवाले का काम शुरू करने के प्रस्ताव को इजाजत पहले ही दे दी थी, लेकिन साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई थी।
साप्ताहिक बाजार का फिलहाल ट्रायल
ध्यान रहे कि साप्ताहिक बाजार को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला जाएगा, अगर इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है, तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा। वहीं अगर किसी तरह की परेशानी या फिर संक्रमण फैलने का खतरा दिखा तो इसे तत्काल बंद कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि साप्ताहिक बाजार और होटल व उससे जुड़े कारोबार में कोरोना के नियमों को लागू करना आसान नहीं होगा, इसके लिए पुलिस को अतिरिक्त ताकत लगानी पड़ेगी, इसके बावजूद, संभव नहीं कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि के नियम प्रभावी तौर पर लागू किए जा सकें। ध्यान रहे कि डीडीएमए की बैठक आज हुई जिसमें साप्ताहिक बाजार ओर होटल खोलने की मांग रखी गई थी, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।