वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अब घर पर ही मनोचिकित्सकों, डॉक्टरों, कानूनी विशेषज्ञों की सेवाएं और प्रशासनिक मदद मिलेगी। इसके लिए प्रशासन एक विशेष केंद्र स्थापित कर रहा है।
नई दिल्ली के 60000 वरिष्ठ नागरिकों को फायदा
नोडल अधिकारी डॉ. नितिन शाक्य ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नई दिल्ली जिले में करीब 60000 वरिष्ठ नागरिकों को पूरा सहयोग उपलब्ध कराना है। नितिन शाक्य ने कहा कि ‘हसगुल्ला’ हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसके जरिए मेडिकल सहायता, मनोचिकित्सकीय परामर्श, प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शतरंज एवं कैरम जैसे खेलों की सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सकती है।
500 हसगुल्ला क्लब स्थापित किए जाने की योजना
इस पहल के तहत नई दिल्ली जिले में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन यानि आरडब्ल्यूए और अन्य संगठनों के साथ समन्वय कर करीब 500 हसगुल्ला क्लब स्थापित किए जाने की योजना है। इन हसगुल्ला क्लबों में वरिष्ठ नागरिकों को प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नितिन शाक्य ने कहा कि पहला हसगुल्ला क्लब नारायणा इलाके में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि हम अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करने के लिए आरडब्ल्यूए के सहयोग से वॉट्सऐप ग्रुप भी बना रहे हैं।