दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए आज सर्कुलर जारी कर दिया है।
ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी
दिल्ली सरकार के सर्कुलर के मुताबिक, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतर राज्य सरकारें अभी स्कूल खोलने से हिचक रही हैं। आंध्र प्रदेश, मध्यध प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यर स्कूरल खोल रहे हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात में सरकारें स्कूशल नहीं खोल रहीं हैं।
टीचर्स और स्टाफ को बुलाया जा सकता है स्कूल
दिल्ली सरकार के सर्कुलर के मुताबिक, जरूरत के हिसाब से पुरानी गाइडलाइंस के तहत टीचर्स और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है। सरकारी, ऐडेड, प्राइवेट और एमसीडी समेत दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस सर्कुलर के बारे में स्टाफ, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को फोन कॉल/एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी दें।