गूगल मैप (Google Map) ने ली स्टेशन मास्टर की जान, जानिए ग्रेटर नोएडा में कैसे नाले में गिरी कार

आजकल हर कोई कहीं आने जाने के लिए गूगल मैप का सहारा लेता है। लेकिन अब वही गूगल मैप जानलेवा बनता जा रहा है। क्योंकि गूगल मैप से गलत रास्ता दिखाने की वजह से आए दिन मौत की ख़बरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है । जहां एक कार नाले में जा गिरी। जिसमें कार सवार स्टेशन मास्टर की मौत हो गई है ।

क्या है मामला?
मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास का है । जहां गहरे नाले में कार के गिरने से एक स्टेशन मास्टर की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर गूगल मैप के जरिए जा रहा था । लेकिन केंद्रीय विहार-2 सोसाइटी के सामने अचानक रास्ता खत्म हो गया और कार गहरे नाले में जा गिरी । जिसमें कार सवार स्टेशन मास्टर की मौत हो गई ।

शादी समारोह में जा रहे थे
बताया जा रहा है कि भरत भाटी जो स्टेशन मास्टर थे । भरत भाटी दिल्ली के मंडावली के रहने वाले थे । वो एक शादी समारोह में जा रहे थे। वो अपनी कार से शादी समारोह में जा रहे थे। उन्होंने वहां जाने के लिए हर किसी तरह अपने मोबाइल में गूगल मैप लगाया। वो गूगल मैप पर विश्वास करके रफ्तार में अपनी गाड़ी से जा रहे थे । तभी अचानक आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और नाला आ गया।

नाले में गिरी कार
स्टेशन मास्टर भरत भाटी की कार स्पीड में थी। अचानक रास्ता खत्म हुआ औऱ सामने नाला था। जब तक वो समझ पाते तब तक उनकी कार 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। और हादसे में उनकी मौत हो गई।

बचा नहीं पाई पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बीटा-2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भाटी को नाले से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का क्या है कहना
केंद्रीय विहार -2 में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है । यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। क्योंकि सड़क अचानक खत्म होकर नाले में मिल जाती है । ड्राइवर जब तक समझ पाता है तब तक गाड़ी नाले में गिर जाती है। लोगों की डिमांड है कि नोएडा प्राधिकरण को यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। ताकि फ्यूचर में ऐसी घटना दोबारा ना हो । लोगों ने इसके लिए पर्याप्त रोशनी, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए जाने की जरूरत है।

Load More Related Articles
Load More By Newsroom Live
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सेंट माइकल स्कूल में दिखा ‘डायमंड’ और ‘रुबी’ का जलवा.. मेहमानों ने भी माना लोहा

राजधानी दिल्ली के पूसा रोड स्थित सेंट माइकल स्कूल में एनुअल स्पोट्स डे का आयोजन किया गया। …