वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच आज देश की राजधानी दिल्ली में एक बिल्डिंग में 41 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली के कापसहेड़ा की ठेके वाली गली में स्थित एक बिल्डिंग में यह 41 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
कापसहेड़ा की ठेके वाली गली के एक बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच आज देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा की ठेके वाली गली में स्थित एक बिल्डिंग में 41 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक साथ 41 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिला के डीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को इस बिल्डिंग में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इस बिल्डिंग को सील कर दी गई थी।
कापसहेड़ा में प्रवासी मजदूरों की बड़ी आबादी रहती है
कापसहेड़ा की इस बिल्डिंग को सील करने के बाद यहां रहने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसे जांच के लिए एनआईबी यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिस्ट, नोएडा भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई तो दिल्ली प्रशासन के होश उड़ ही गए, कुल 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। ध्यान रहे कि कापसहेड़ा में प्रवासी मजदूरों की बड़ी आबादी रहती है, दिल्ली-गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकतर लोग इसी इलाके में रहते हैं।
एक बिल्डिंग से 41 कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन को बड़ी टेंशन
कापसहेड़ा इलाके की बेहद संकरी गलियों के एक-एक मकान में दर्जनों लोग रहते हैं, बताया जाता है कि इस इलाके में करीब सवा लाख लोग रहते हैं, ऐसे में एक बिल्डिंग से 41 कोरोना मरीज मिलना दिल्ली प्रशासन को बड़ी टेंशन दे रहा है। दिल्ली का कापसहेड़ा इलाका हरियाणा के गुरुग्राम से सटा हुआ है। ध्यान रहे कि गुरुग्राम प्रशासन ने 1 मई को दिल्ली से लगी सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया था।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3738
दिल्ली में अब तक कुल 3738 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1167 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 61 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।