दिल्ली सरकार ने आज सर्कुलर जारी करके कहा कि दिल्ली में सभी छात्रों के लिए स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। 20 सितंबर से पहले किसी भी छात्र को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 9-12 के छात्र माता-पिता की अनुमति से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं।
दिल्ली में 30 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली सरकार ने आज यानि 4 सितंबर को सर्कुलर जारी करके कहा कि दिल्ली में सभी छात्रों के लिए स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। 20 सितंबर से पहले किसी भी छात्र को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 9-12 के छात्र माता-पिता की अनुमति से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं। 21 सितंबर से कक्षा 9-12 के छात्र अपने अभिभावकों की लिखित सहमति से स्कूल जा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी की जाएगी, जिसका पालन स्कूलों द्वारा किया जाएगा।
दिल्ली में कोरोना के आज 2914 मामले सामने आए
दिल्ली में आज को कोरोना के 2914 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,85,220 हो गई है। दिल्ली में आज 1751 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,61,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4513 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 18,842 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, आज दिल्ली में 8,488 आरटी-पीसीआर और 27,731 रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई है। दिल्ली में अब तक कुल 17,05,571 कोरोना टेस्ट की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल 9822 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं।