दिल्ली में आज 1,056 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंची

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है, दिल्ली में आज 1056 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंच गई है।

दिल्ली में आज 1056 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है, दिल्ली में आज 1056 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,32,275 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 27 जुलाई को 613 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि पिछले 65 दिनों के बाद पहली बार दिल्ली में इतनी कम संख्या में मरीज सामने आए थे, जबकि इससे पहले 23 मई को 591 कोरोना मरीज मिले थे। दिल्ली में 23 जून को रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस है।

दिल्ली में अब कुल 1,32,275 कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1056 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,32,275 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 10,887 एक्टिव केस है, जबकि 1,17,507 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3881 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 1,135 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 28 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर अब 88.84 फीसदी हो चुका है।

दिल्ली में अब तक कुल 9,76,827 कोरोना टेस्ट किए गए

दिल्ली के कुल एक्टिव 10,887 मरीजों में 6219 मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं या कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4843 आरटीपीसीआर तथा 13,701 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए, अब तक दिल्ली में कुल 9,76,827 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 715 है।

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,93,904 पहुंची

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,93,904 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 33,537 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,66,74,875 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 6,57,289 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 44,33,941 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,50,458 हो गई है।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…