वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के साथ पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, फिर भी चिंता की बात है कि कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में 8 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से 3 हजार को पार किया है।
दिल्ली में अब 8 दिनों में 1000 कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के साथ पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, फिर भी चिंता की बात है कि कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में 8 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से 3 हजार को पार किया है, इसके पहले भी 1 हजार से 2 हजार कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 8 दिनों में पार किया था, जबकि 1 हजार कोरोना मरीज पहुंचने में 42 दिन का समय लगा था।
दिल्ली में कुल 1000 कोरोना मरीज पहुंचने में लगा था 42 दिन
दिल्ली में पहला कोरोना मरीज 1 मार्च को सामने आया था, इसके बाद 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार को पार कर 1069 पहुंची, जबकि 19 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार को पार किया तथा फिर 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3 हजार को पार कर 3108 हो गई। यह आंकड़े खुद दिल्ली सरकार की ओर से साझा किए गए हैं। यह आंकडे निश्चित रूप से दिल्ली सरकार तथा दिल्ली की आम जनता को हैरान-परेशान कर देने वाला है।
दिल्ली में 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
दिल्ली में अब तक कुल 3314 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1078 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 31,400 के पार, मरने वालों की संख्या 1008 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 31,400 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7797 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1008 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 31 लाख 39 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 18 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 36 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 59,200 हो चुकी है।