वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फिर भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों का चालान भी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा 15 जून से आज यानि 27 अगस्त शाम चार बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 1,94,580 लोगों के मास्क न लगाने पर चालान काटे जा चुके हैं।
मास्क न लगाने पर 1,94,580 लोगों के कटे चालान
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फिर भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों का चालान भी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा 15 जून से आज यानि 27 अगस्त शाम चार बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 1,94,580 लोगों के मास्क न लगाने पर चालान काटे जा चुके हैं। साथ ही इन 1,94,580 लोगों से 10 करोड़ नब्बे लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। वहीं अगर सिर्फ आज की बात करें तो मास्क न लगाने के कारण कुल 3745, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 356, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 33 व पान, गुटखा और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी 33 लोगों के चालान काटे गए।
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 21,704 चालान कटे
अगर 15 जून से लेकर आज तक के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर काटे गए चालान की बात करें तो यह संख्या कुल 21,704 तक पहुंच चुकी है। वहीं अब तक थूकने पर कुल 2677 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं, तो पान, गुटखा और तंबाकू खाकर थूकने पर 1592 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं। अगर हम तीनों तरह से काटे गए चालानों की संख्या की बात करें तो यह कुल 2,18,973 तक पहुंच चुकी है। इसका प्रमुख कारण बाजार सहित अधिकतर चीजें खुलने के बाद लोग बचाव के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, इसलिए पुलिस को भी चालान काटने का मौका मिल रहा है।
पुलिस अब तक 2,24,731 लोगों को मास्क बांट चुके हैं
दिल्ली सरकार द्वारा लगातार मास्क का इस्तेमाल करने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील समय-समय पर की जा रही है। इसका लोगों के ऊपर असर नहीं हो रहा है। वहीं जो लोग जागरूक हैं वह खुद से मास्क और उचित दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों के चालान काटने के बाद उन्हें मास्क भी बांटे जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अब तक कुल 2,24,731 लोगों को मास्क बांटे जा चुके हैं। आज भी पुलिस ने 2636 लोगों को मास्क बांटे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सभी जिलाधिकारियों को चालान में सख्ती के निर्देश
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार सहित नई दिल्ली के भी कई इलाकों में पुलिस द्वारा बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटे गए। इनमें चावड़ी बाजार स्थित दुकानों पर बिना मास्क लगाए मिले दुकानदारों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे।