देश में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की तादाद बढ़ी, प्रीमियम आय में उछाल

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश में इंश्योरेंस कंपनियों का हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से इंश्योरेंस कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम आय में काफी बढ़ोतरी दर्ज किया गया है, इससे पहले हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम आय कभी इतना नहीं बढ़ा था।

प्रीमियम आय में 31 फीसदी का इजाफा

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश में इंश्योरेंस कंपनियों का हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से इंश्योरेंस कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम आय में काफी बढ़ोतरी दर्ज किया गया है, इससे पहले हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम आय कभी इतना नहीं बढ़ा था। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की ओर से ज्यादा से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की वजह से रिटेल लेवल पर जुलाई, 2020 में प्रीमियम आय बढ़कर 7124 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, वहीं पिछले साल जुलाई, 2019 में यह 5667 करोड़ रुपए थी, यानि पिछले साल की तुलना में अब तक इसमें 31 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कोरोना कवच इंश्योरेंस को अच्छा रेस्पॉन्स

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के मुताबिक, रिटेल और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट को मिलाकर प्रीमियम आय 10.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई, 2020 में यह बढ़कर 18415 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल जुलाई में यह 16674 करोड़ रुपए थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह कोरोना कवच इंश्योरेंस को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, लॉन्च होने के 20 दिन के भीतर यानि 10 जुलाई से 31 जुलाई तक साढ़े चार लाख लोग कोरोना कवच इंश्योरेंस के तहत कवर किए जा चुके थे।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मीडिया समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, दोनों लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए…