दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से मुकेश अंबानी बाहर हो गए हैं, वहीं गौतम अडानी अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 5वें स्थान पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले स्थान पर बने हुए हैं। इसके साथ ही जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक ओर जहां भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की संपत्ति में आई गिरावट के चलते वह लिस्ट से बाहर हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट अमीरों की सूची में फिसलकर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मुकेश अंबानी पहुंचे 11वें स्थान पर
एशिया के दूसरे सबसे अमीर और लंबे समय से दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार रहे मुकेश अंबानी अब टॉप-10 अमीरों में शामिल नहीं रहे, उनकी संपत्ति में आई गिरावट के कारण अब रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी खिसककर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ कम होकर अब 87.4 अरब डॉलर रह गई है, उनकी जगह 10वें पायदान पर 88.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अरबपति स्टीव बाल्मर पहुंच गए हैं।
लिस्ट में गौतम अडानी 5वें पायदान पर
टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी 5वें पायदान पर अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं, अपना दबदबा कायम रखते हुए गौतम अडानी 105 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे अमीर लैरी पेज, लैरी एलिसन, सर्गेई ब्रिन से ऊपर निकल चुके हैं, गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
अडानी-अंबानी में 17.6 अरब डॉलर का फासला
अरबपतियों की लिस्ट में हुए इस बदलाव के चलते दोनों भारतीय उद्योगपतियों की दौलत की बात करें तो गौतम अडानी अब मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल गए हैं, दोनों अमीरों की नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर का फासला आ चुका है, हालांकि, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अभी भी मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टॉप पर
इस लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 237.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं, इसके बाद 149.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे, जबकि 141.2 अरब डॉलर के साथ एमेजॉन के जेफ बेजोस तीसरे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 124.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं।
वॉरेन बफेट नौंवे नंबर पर पहुंचे
संपत्ति में आए उतार-चढ़ाव का बड़ा असर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की नेटवर्थ पर पड़ा है और टॉप-10 की लिस्ट में वे खिसककर 9वें पायदान पर आ गए हैं, उनकी नेटवर्थ 97.7 अरब डॉलर रह गई है, इसके अलावा लैरी पेज 102.6 अरब डॉलर के साथ 6ठे स्थान पर, जबकि लैरी एलिसन 99 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 7वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सर्गेई ब्रिन 98.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 8वें और 88.1 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर 10वें स्थान पर हैं।