सीनियर सिटीजन के लिए निवेश का एक आकर्षक विकल्प PMVVY है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) सीनियर सिटीजन के लिए एक फिक्स्ड रिटर्न पेंशन स्कीम है. PMVVY 10 साल की अवधि वाली पेंशन स्कीम है जिसमें मंथली, क्वार्टरली यानी तिमाही, छमाही, या सालाना आधार पर नियमित तौर पर इनकम लेने का विकल्प है. नियमों के मुताबिक, PMVVY में अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और अधिकतम मंथली पेंशन की सीमा 10,000 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस तरह अगर पति-पत्नी दोनों की उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो परिवार में अधिकतम मंथली पेंशन 20,000 रुपये होगी. PMVVY में पेंशन निवेशक की उम्र पर निर्भर नहीं होती है.
PMVVY कैल्कुलेटर
1000 रुपये की परचेज प्राइस के आधार पर सेंपल पेंशन रेट (SPR) इस प्रकार होंगे:
वार्षिक: 83.00 रुपये सालाना
छमाही: 81.30 रुपये सालाना
तिमाही: 80.50 रुपये सालाना
मासिक: 80.00 रुपये सालाना
PMVVY के कैल्कुलेशन के लिए फॉर्मूला इस प्रकार है:
(निवेश की गई राशि * SPR) / 1000
अगर आप PMVVY में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मासिक पेंशन 6667 रुपये होगी.
= (1000000 * 80) / 1000 = Rs 6667.
PMVVY रिटर्न कैल्कुलेशन
जिस आधार पर आप पेंशन की रकम लेते हैं, ब्याज की दर और रिटर्न इस बात पर निर्भर करेगा. वार्षिक पेंशन पर PMVVY में ब्याज दर 8.3 फीसदी सालाना होगी. छमाही के लिए 8.13 फीसदी सालाना, तिमाही के लिए 8.05 फीसदी सालाना और मासिक पेंशन के लिए 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
निवेश की राशि
PMVVY में निवेश की राशि को परचेज प्राइस कहते हैं. अगर आप मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं, तो न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये और अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये का कर सकते हैं. दूसरे विकल्पों के लिए अधिकतम और न्यूनतम परचेज प्राइस एक प्रकार है:
सालाना
मिनिमम परचेज प्राइस: 1,44,578 रुपये
मैक्सिमम परचेज प्राइस: 14,45,783 रुपये
छमाही
मिनिमम परचेज प्राइस: 1,47,601 रुपये
मैक्सिमम परचेज प्राइस: 14,76,015 रुपये
तिमाही
मिनिमम परचेज प्राइस: 1,49,068 रुपये
मैक्सिमम परचेज प्राइस: 14,90,683 रुपये
पेंशन की राशि
अगर आप वार्षिक पेंशन का विकल्प लेते हैं, तो न्यूनतम सालाना पेंशन 12,000 रुपये होगी. यह मिनिमम परचेज प्राइस 1,44,578 रुपये के आधार पर होगी. जबकि, अधिकतम सालाना पेंशन 1,20,000 रुपये होगी.
न्यूनतम पेंशन
1,000 रुपये प्रति माह
3,000 रुपये प्रति तिमाही
6,000 रुपये प्रति छमाही
12,000 रुपये प्रति वर्ष
अधिकतम पेंशन
10,000 रुपये प्रति माह
30,000 रुपये प्रति तिमाही
60,000 रुपये प्रति छमाही
1,20,000 रुपये प्रति वर्ष
निवेश करते समय आप पेंशन की राशि के आधार या अपनी परचेज प्राइस के आधार पर तय करते हैं. जैसे अगर आपको 60,000 रुपये की छमाही पेंशन चाहिए, तो आपको 14,76,015 रुपये का निवेश करना होगा