कोरोना काल में ट्रेनों में की गई कमी और आने वाले मुख्य त्यौहारों को देखते हुए देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू हो जाएगा।
12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू
कोरोना काल में ट्रेनों में की गई कमी और आने वाले मुख्य त्यौहारों को देखते हुए देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने आज यानि 5 सितंबर को बताया कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है, इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। विनोद कुमार ने बताया कि ये स्पे,शल ट्रेनें मौजूदा वक्त1 में चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी।
विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी, जरूरत के हिसाब से जहां भी नई ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी वहां क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ध्यान रहे कि फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
भारी मांग के चलते 80 स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही है
दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है, इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गौरतलब है कि फिलहाल देश भर में रेलवे स्पेशल ट्रेनों के नाम पर 230 एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही हैं, जिनमें 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं।