वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर राज्य के धर्मगुरुओं से बातचीत की। योगी ने कहा कि महामारी किसी धर्म, पंथ, मत, संप्रदाय तथा मजहब को देखकर नहीं आती है, इसलिए बिना किसी किसी भेदभाव के सबों को मिलकर इसका मुकाबला करना चाहिए।
महामारी किसी धर्म, संप्रदाय तथा मजहब का नहीं
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर राज्य के धर्मगुरुओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महामारी किसी धर्म, पंथ, मत, संप्रदाय तथा मजहब को देखकर नहीं आती है, इसलिए बिना किसी किसी भेदभाव के साथ सबों को मिलकर इसका मुकाबला करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने 5 अप्रैल, 2020 के शाम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से राज्य के मुख्य धर्मगुरुओं से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर बातचीत की। योगी ने धर्मगुरुओं से कहा कि यह कोरोना महामारी किसी भी धर्म, पंथ, मत, संप्रदाय तथा मजहब को देखकर नहीं आई है, इसलिए महामारी का मुकाबला हमलोगों को भेदभाव को भुलाकर इसका डटकर मुकाबला करना जरुरी है। योगी ने धर्मगुरुओं को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी तथा इस मुद्दे पर उनसे सुझाव भी मांगे।
योगी ने कहा, धर्मगुरुओं का गहरा असर होता है समाज पर
योगी ने धर्मगुरुओं से बातचीत के दौरान कहा कि कहा कि समाज के लोगों पर धर्मगुरुओं का गहरा असर होता है, इसलिए आप लोग इस महामारी के बारे में लोगों को समझाएं तथा लॉक डाउन के बारे में जागरुक करें। योगी ने जिन धर्मगुरुओं से बात की उनमें मुख्य हैं- गोरखपुर काली बाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास, सरदार यशपाल सिंह, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा, शिया संप्रदाय के धार्मिक गुरु मौलाना कल्बे जावेद, सहारनपुर के मौलाना मसूद मदनी, लखनऊ के खालिद रशीद महली, मौलाना यासूब अब्बास तथा आगरा के फादर नून। इन सभी धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी को अपने-अपने सुझाव भी दिए।
भारत में कोरोना दूसरे स्टेज में थमा
योगी ने धर्मगुरुओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह कोरोना महामारी अमेरिका, इटली, स्पेन, ईरान तथा दुनिया के दूसरे देशों में जिस तरह से तांडव मचाए हुए है, उसके मुकाबले भारत में दूसरे स्टेज पर ही थम गया है, अब पूरी दुनिया इससे मुकाबले के लिए भारत से सहयोग का आशा रखे हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर उठाए गए कदमों के कारण हीं हमारे देश में यह महामारी दूसरे स्टेज में थमा है। योगी ने कहा कि हमारे अठाए गए कदमों से कोरोना के खिलाफ सार्थक परिणाम आ रहे थे, लेकिन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों के कारण कोरोना पॉजिटिव के केस राज्य तथा देश में काफी बढ़ गया, लेकिन इन सबके बावजूद भी स्थिति हमारे नियंत्रण में है। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 4300 हो चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 118 हो चुकी है।