विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 महामारी संकट के दौरान भारत सरकार द्वारा आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ की। भारत सरकार द्वारा घोषित किए गए आर्थिक राहत पैकेज के कदमों का स्वागत किया है।
टीए घेब्रेयेसस ने पीएम मोदी की तारीफ की
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 महामारी संकट के दौरान भारत सरकार द्वारा आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ। डब्ल्यूएचओ ने भारत सरकार द्वारा घोषित किए गए आर्थिक राहत पैकेज के कदमों का स्वागत किया है और इन कदमों को बेहतरीन बताया। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टीए घेब्रेयेसस ने कहा कि गरीबों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है, वो इस कोविड-19 महामारी संकट की घड़ी में बहुत काम आएगा। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए इन कदमों को दूसरे विकासशील देशों के लिए एक उदाहरण बताया।
भारत ने घोषित की थी आर्थिक राहत पैकेज
डब्ल्यूएचओ ने भारत सराकर के 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए कहा कि 80 करोड़ लोगों के लिए खाने का मुफ्त राशन देने और अगले 3 महीनों के लिए गरीबों के लिए जो कदम भारत सरकार ने लिए हैं, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी तारीफ करता हूं, वो काफी अच्छे हैं। डब्ल्यूएचओ ने लोगों को खाने का मुफ्त राशन देने से लेकर गरीब महिलाओं के बैंक खातों में सीधा कैश ट्रांसफर करने, 3 महीनों के लिए 8 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त में कुकिंग गैस जैसे फैसलों के लिए पीएम मोदी की तारीफ की।
डब्ल्यूएचओ ने जताया था भारत पर भरोसा
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस संकट के दौरान दुनिया के कई विकासशील देश भारत की तरह सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को लागू कर पाने में विफल साबित हो रहे हैं। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने मार्च, 2020 में भी उम्मीद जताई थी कि भारत कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करे, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का भविष्य काफी हद तक इस टिका हुआ है कि भारत जैसे घनी आबादी वाले और बड़े देश क्या कदम उठाते हैं।