टीएमसी सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है, पहले पश्चिम बंगाल में 23 जिले थे।
ममता बनर्जी ने की 7 नए जिले बनाने की घोषणा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 1 अगस्त 2022 को पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है, जिसके बाद अब राज्य में जिलों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे, अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है, 7 नए जिलों में शामिल हैं- सुंदरबन, इच्छामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट।
भाजपा ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी का 7 नए जिले बनाने का निर्णय एसएससी घोटाले से ध्यान हटाने का एक प्रयास है, उन्हें बताना होगा कि कर्ज में फंसी पश्चिम बंगाल सरकार को नए जिले चलाने के लिए पैसा कहां से मिलेगा।