ज्ञानवापी सर्वे मामले में आज वाराणसी जिला अदालत ने आदेश दिया है कि 30 मई 2022 को दोनों पक्षों को वीडियो और फोटो दिए जाएं। वहीं इस मामले में वाराणसी कोर्ट में अब अगली सुनवाई 30 मई 2022 को होगी।
सर्वे का फोटो और वीडियो को जारी करने का आदेश
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज 27 मई 2022 को सुनावई करते हुए वाराणसी जिला अदालत ने सर्वे का फोटो और वीडियो को जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं सुनावई के दौरान इस विषय पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की राय अलग-अलग थी। ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने अदालत से अनुरोध किया है कि सर्वेक्षण की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक नहीं होने दें, वहीं हिंदू पक्ष ने इसका विरोध किया।
अगली सुनवाई 30 मई 2022 को होगी
दोनों पक्षों को 30 मई 2022 को सर्वे और वीडियोग्राफी की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि हमने अनुरोध किया है कि आयोग की रिपोर्ट, तस्वीरें और वीडियो केवल संबंधित पक्षों के साथ साझा किए जाएं और रिपोर्ट को सार्वजनिक न किया जाए। ध्यान रहे कि सर्वे में दावा किया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने के कई सबूत मिले हैं, वहीं इस मामले में वाराणसी कोर्ट में अब अगली सुनवाई 30 मई 2022 को होगी।